राजमहल विद्यालय जा रहे बालिका के साथ छेड़ छाड़ एवं अपहरण के मामले में पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. शुक्रवार को राजमहल एसडीपीओ कार्यालय में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि बीते दिन राजमहल थाना क्षेत्र के लखीपुर, मानसिंघा पेट्रोल पम्प के बगल में बंगाली टोला के पास छात्रा के साथ छेड़-छाड़ एवं अपहरण करने के आरोप में 5 नामजत अभियुक्तों के खिलाफ थाना कांड संख्या 362/25 दर्ज किया गया है. एवं राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. एवं छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर रात के 2:30 बजे सभी अभियुक्तों को मजहर टोला दियारा के पास से गिरफ्तारी की गई है. जिसमें सेन्दु शेख उम्र 25 वर्ष पिता जमीन शेख, समीर शेख उम्र 20 वर्ष पिता कल्लु शेख, बाबर शेख उर्फ मो० सरीकुल हक उम्र 20 पिता इसराईल शेख, मेम्बर शेख उम्र 28 वर्ष पिता मिनु शेख सभी साकिम गोड़िया टोला व हमीद शेख उम्र 19 वर्ष पिता अब्बास शेख साकिम हसन टोला सभी थाना राजमहल, जिला साहेबगंज के छात्रा के साथ छेड़-छाड़ एवं अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, पुअनि ओम प्रकाश चौहान, पुअनि पवन यादव, पुअनि शम्भु शंकर सिंह, पुअनि महादेव उरांव, सअनि सिकन्दर तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
छेड़-छाड़ एवं अपहरण मामले में पांच अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
0
अक्टूबर 10, 2025
राजमहल विद्यालय जा रहे बालिका के साथ छेड़ छाड़ एवं अपहरण के मामले में पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. शुक्रवार को राजमहल एसडीपीओ कार्यालय में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि बीते दिन राजमहल थाना क्षेत्र के लखीपुर, मानसिंघा पेट्रोल पम्प के बगल में बंगाली टोला के पास छात्रा के साथ छेड़-छाड़ एवं अपहरण करने के आरोप में 5 नामजत अभियुक्तों के खिलाफ थाना कांड संख्या 362/25 दर्ज किया गया है. एवं राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. एवं छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर रात के 2:30 बजे सभी अभियुक्तों को मजहर टोला दियारा के पास से गिरफ्तारी की गई है. जिसमें सेन्दु शेख उम्र 25 वर्ष पिता जमीन शेख, समीर शेख उम्र 20 वर्ष पिता कल्लु शेख, बाबर शेख उर्फ मो० सरीकुल हक उम्र 20 पिता इसराईल शेख, मेम्बर शेख उम्र 28 वर्ष पिता मिनु शेख सभी साकिम गोड़िया टोला व हमीद शेख उम्र 19 वर्ष पिता अब्बास शेख साकिम हसन टोला सभी थाना राजमहल, जिला साहेबगंज के छात्रा के साथ छेड़-छाड़ एवं अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, पुअनि ओम प्रकाश चौहान, पुअनि पवन यादव, पुअनि शम्भु शंकर सिंह, पुअनि महादेव उरांव, सअनि सिकन्दर तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
Tags